1- राम बहरा है .
2- चंपक मनीला गया है.
3- कालाकांकर का राजभवन ऐतिहासिक धरोहर है.
4- अनुत्तीर्ण होने का मलाल मत करो.
5- जपी लाभ में रहा.
6- गुलगुला बीना को पसंद नहीं है.
7- पुस्तक के पहले सफे दबाकर नहीं रखना चाहिए.
8- राम ने कहा- जा मुनी के पास ज्ञान लेकर आ.
9- चोर बैग नीचे रखकर चला गया.
10- नारंगीदास बांसुरी बहुत अच्छी बजाते हैं.
संकेत :- हरा,नीला,काला,लाल,पीला,गुलाबी,सफेद,जामुनी,बैगनी,नारंगी.
१. हरा
जवाब देंहटाएं२.नीला
३.काला
४.लाल
५.पीला
६.गुलाबी
७.सफेद
८.जामुनी
९.बैगनी
१०.नारंगी
-बच्चों को सीखने के लिए बढ़िया-
छत्तीसगढ़ ब्लॉगर्स चौपाल में आपका स्वागत है.
जवाब देंहटाएंआरंभ
गुरतुर गोठ
अच्छा प्रयोग है.
जवाब देंहटाएंआपके नये पोस्ट की प्रतीक्षा काफी लंबी हो गई, क्या बात है.
जवाब देंहटाएं