
पति -हर सफल पुरूष के पीछे एक स्त्री होती है.
पत्नि (चिढकर)-हां, और यह भी जान लो हर असफल स्त्री के पीछे एक पुरूष होता है.
ब्लाग पर नया हूं शीघ्र ही जीवन में रोज होने वाले अनुभवों को अपनी भाषा में आपके साथ बांटने का प्रयास करूंगा-----
ब्लाग पर आने पाठकों के विचारों एवं सुझावों का स्वागत है.
"अयं निज : परोवेति गणना लघु चेतसाम् । उदार चरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम॥"
हा हा! सही है.
जवाब देंहटाएंहा हा हा
जवाब देंहटाएंसही है !!
जवाब देंहटाएं