युवा लड़की भी चाहती है
तितलियों की तरह उडना
कोयल की तरह कूकना
झरने की तरह बहना
पर
घर से गंतव्य तक नजरे झुकाए
रास्ते पर चलती है युवा लड़की
नेत्र रहकर भी
नेत्रहीन हो जाती है,युवा लड़की.
सूनसान रास्तों पर
अकेले नहीं जा सकती युवा लड़की
पदयुक्त होकर भी
पदहीन हो जाती है, युवा लड़की
अपनी आकांक्षाओं का दमन कर
अजनबी से तय किए रिस्ते
स्वीकार करती है युवा लड़की
मुख रहते भी
मुखहीन हो जाती है,युवा लड़की.
युवा लड़की भी चाहती है
गर्व करने युवा होने का
युवा लड़की को खेद होता है
अपने युवा होने पर
क्योंकि
कथित मर्यादाओं के
अमर्यादित आक्रमण का शिकार होती है युवा लड़की
फूल सी होकर भी समाज के लिए
भार होती है युवा लड़की
सपने देखने की उम्र में भी
यथार्थ का सामना करती है,युवा लड़की.
शानदार अभिव्यक्ति!
जवाब देंहटाएंएक युवा लडकी का सच ....सुन्दर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर और सार्थक कविता..... भावाभियक्ति बहुत अच्छी लगी.....
जवाब देंहटाएंसार्थक और बेहद खूबसूरत,प्रभावी,उम्दा रचना है..शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंek jwalant kavita likhi...ladkiyon par kya kya gujarti hai ye ham samajh bhi nahi sakte...
जवाब देंहटाएंआज आवश्यकता उन मूलभूत सिद्धांतो के
जवाब देंहटाएंपुनर्विश्लेषण - पुनर्व्याख्या की है. भ्रम और विभ्रम की,
यह दुरावस्था सशक्तिकरण और नारी मुक्ति आन्दोलन के
नाम पर, कहीं बन न जाये सामजिक कलह का कारण?
टूटते दांपत्य और बढ़ते तलाक पर, क्या आन्दोलन ध्यान देगा?
न जाने क्यों मन सशंकित है, कहीं बन न जाये भावी पीढ़ी ...
बलि का बकरा? अथवा खड़ा न हो जाये , प्रतिक्रियावाद का खतरा?
क्योकि जिस अस्तित्ववादी विचारधारा के पीछे यह आन्दोलन भाग रहा,
वह हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता, हमारे विवाह संस्कार को नकार रहा.
नहीं होंगे विवाह भावी पीढ़ी कहाँ से आएगी?
बिन विवाह सामाजिक रिश्ते क्या टिक पायेंगे?
और बिन रिश्ते हम कहाँ जायेंगे?
मार्मिक प्रस्तुति - उच्चस्तरीय रचना
जवाब देंहटाएंbahut sundar, yah dekh kar accha laga ki apne chhattisgarh ke ek kone se, chhote se gaon se bhi itna accha blog aaya hai blogjagat me, isliye agrawal saheb aap badhai ke patra hai, meri shubhkamnayein swikar karein saheb...
जवाब देंहटाएंहिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
जवाब देंहटाएंकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
flow, construction is really wonderful
जवाब देंहटाएं