स्वागत

ब्लाग पर आने पाठकों के विचारों एवं सुझावों का स्वागत है.
"अयं निज : परोवेति गणना लघु चेतसाम् । उदार चरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम॥"

10 जून 2010

वाक्यों में छिपे रंग पहचानिए




Blogvani.com





1- राम बहरा है .
2- चंपक मनीला गया है.
3- कालाकांकर का राजभवन ऐतिहासिक धरोहर है.
4- अनुत्तीर्ण होने का मलाल मत करो.
5- जपी लाभ में रहा.
6- गुलगुला बीना को पसंद नहीं है.
7- पुस्तक के पहले सफे दबाकर नहीं रखना चाहिए.
8- राम ने कहा- जा मुनी के पास ज्ञान लेकर आ.
9- चोर बैग नीचे रखकर चला गया.
10- नारंगीदास बांसुरी बहुत अच्छी बजाते हैं.

संकेत :- हरा,नीला,काला,लाल,पीला,गुलाबी,सफेद,जामुनी,बैगनी,नारंगी.

4 टिप्‍पणियां:

  1. १. हरा
    २.नीला
    ३.काला
    ४.लाल
    ५.पीला
    ६.गुलाबी
    ७.सफेद
    ८.जामुनी
    ९.बैगनी
    १०.नारंगी

    -बच्चों को सीखने के लिए बढ़िया-

    जवाब देंहटाएं
  2. आपके नये पोस्‍ट की प्रतीक्षा काफी लंबी हो गई, क्‍या बात है.

    जवाब देंहटाएं

आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ हमें उत्साह और प्रेरणा प्रदान करती हैं .आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है.(सच तो यह है कि टिप्पणी प्रेमी/प्रेमिका की तरह है, जब भी दीदार हो, अच्छा लगता है.)